
Weather Update Today: प्रदेश में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, मानसून की रफ्तार पड़ी कमजोर, जाने राजधानी में आज के मौसम का मिज़ाज़ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मानसून को आगे बढ़ाने वाली वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है. छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon In CG) बस्तर में अटका हुआ है. इस वजह से गर्मी फिर से जोर पकड़ने लगी है. राजधानी रायपुर में शनिवार को पारा 41.4 डिग्री तक पहुंच गया. तापमान में वृद्धि का सिलसिला अगले 4 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है.
पिछले 24 घंटों के दौरान During the last 24 hours
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Light To Moderate Rainfall) दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रायपुर रहा, यहां अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 41.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 24.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
Weather Update Today
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 59 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में स्थित है. उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के उपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है. इसके अलावा पूर्वी विदर्भ से उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक एक द्रोणिका विस्तारित है. आज कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़े: EPFO Pension Hike: पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले! ₹1,000 से बढ़कर ₹3,000 हुई न्यूनतम पेंशन कर्मचारी
रायपुर में आज के मौसम का मिज़ाज़
जाने राजधानी में आज के मौसम का मिज़ाज़, मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर (Today Raipur Weather) में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम 41°C और न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रहने की संभावना है.