छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

टूटे कोरोना के नियम, जांच के लिए उमड़ी भीड़

राजनांदगांव। जिले में हर रोज कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना बड़े रूप में कोरोना के पाजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। इसको लेकर जिले में दहशत का माहौल है। शहरी क्षेत्र में भी दहशत बढ़ गई है। स्थिति यह है कि अब लोग खुद होकर कोरोना की जांच कराने घरों से निकल रहे हैं। रविवार को शहर के गांधी सभागृह में कोरोना की जांच कराने लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि सेंपलिंग केंद्र में कोरोना प्रोटोकाल के सारे नियम टूट गए। भीड़ की वजह से सेंपलिंग कक्ष में ना ही लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन किया और ना ही भीड़ से अलग हुए। ऐसी स्थिति में कई सामान्य लोग भीड़ से कोरोना भी घर ले गए होंगे। जांच केंद्र में भीड़ के चलते देर शाम तक सेंपलिंग ली गई। वहीं कोरोना की जांच रिपोर्ट देर रात तक आयी। ज्ञात हो कि जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था भी डगमगा गई है। कोरोना जांच से लेकर जांच रिपोर्ट में भी देरी की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना की मेडिकल बुलेटिन आधी रात 12 बजे के बाद या फिर दूसरे दिन सुबह छह से सात बजे के बीच इंटरनेट मीडिया में डाली जा रही है।

00 शाम तक लगी रही कतार शहर के म्युनिस्पिल स्कूल मैदान स्थित गांधी सभागृह में कोरोना की जांच हो रही है। रविवार को यहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना की जांच कराने पहुंचे। लोगों की यहां लंबी कतार लग गई थी, जो शाम तक यथावत बनी रही। भीड़ बढ़ने की वजह से जांच केंद्र में कोरोना प्रोटोकाल का पालन तक नहीं हुआ। जल्दी जांच कराने की होड़ में कई लोग लाइन से हटकर भीड़ भी बना लिए। इसके चलते यहां शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। शाम करीब साढ़े सात बजे तक जांच केंद्र में लोगों की लाइन लगी रही।

00 नाम व पता छुपा रहे कई लोग कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे कई लोग अपना नाम और घर का पता भी छुपा रहे हैं। वहीं मोबाइल नंबर भी गलत दे रहे हैं। कोरोना पाजिटिव आने के बाद ऐसे लोगों तक पहुंचना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को समझाइश दे रही है कि कोरोना जांच के दौरान मोबाइल फोन नंबर और पता सही बताएं, जिससे समय पर संक्रमित मरीजों का उपचार हो सकें। इसके बाद भी जिले में ऐसे दर्जनों लोग हैं, जो कोरोना जांच कराने के समय गलत नंबर व पता दे रहे हैं। सीएमएचओ डा. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोरोना जांच के समय गलत मोबाइल नंबर व पता देने वालों की पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button