छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : बायो फ्यूल कंपनी में करंट से मजदूर की मौत, प्रबंधक पर मामला दर्ज

राजनांदगांव | सोमनी के पास फुलझर गांव में मौजूद बायो फ्यूल कंपनी में नाबालिग मजदूर की मौत मामले में पुलिस ने कंपनी प्रबंधक पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया कि प्रबंधक ने बगैर सुरक्षा के 16 साल के मजदूर से जोखिम भरा काम लिया। जिसकी वजह से हादसे में मजदूर की मौत हो गई। बता दें कि 19 मई की दोपहर 2 बजे कुनाल मंडावी (16) की करंट लगने से मौत हो गई थी। कुनाल फुलझर के न्यू लूक बायो फ्यूल्स कंपनी में काम करता था। काम के दौरान ही वह करंट के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले के बाद प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों ने हंगामा किया। नाबालिग से काम लेने को लेकर भी कंपनी पर आरोप लगे। सोमनी पुलिस ने प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज कर ली है।