छत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दुर्ग : शहीदों को श्रद्धांजलि देने 25 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

दुर्ग | पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पहलगाम हमले में शहीदों की स्मृति में राजीव भवन दुर्ग में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम जिला युवा कांग्रेस दुर्ग और दुर्ग ग्रामीण द्वारा आयोजित हुआ, जिसमें एआईपीसी के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, बृजमोहन सिंह सहित कई नेता उपस्थित हुए। शहर जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा, महासचिव दुर्ग ग्रामीण दीपांकर साहू ने बताया कि लगभग 2 दर्जन युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान किया। साथ ही शहीद भारत रत्न राजीव गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।