छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : सहायक ग्रेड-2 विजेन्द्र कुमार ध्रुव निलंबित

कलेक्टर उइके ने अनियमितता बरतने के मामले में की कार्रवाई

रायपुर, गरियाबंद जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग के एक मामले में कलेक्टर बी.एस. उइके ने सख्त कदम उठाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 विजेंद्र कुमार ध्रुव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पेट्रोल-डीजल मद में लगभग 25 लाख रुपये के अनियमित भुगतान के आरोप में की गई है।

गौरतलब है कि शिकायत मिलने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई, तो अनियमितता की पुष्टि हुई। जांच में स्पष्ट हुआ कि विजेन्द्र कुमार अपने पद के दायित्वों के विरुद्ध जाकर भुगतान स्वीकृत करवाया। कलेक्टर ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता और शासकीय सेवा के प्रति निष्ठा में कमी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री ध्रुव का मुख्यालय सीएचसी छुरा निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button