18 साल की ये हसीना आंख मारकर बनी थी करोड़ों दिलों की धड़कन, 7 साल बाद बदला लुक देखे उड़ जायेगे तोते… देखे वायरल तस्वीरें

18 साल की ये हसीना आंख मारकर बनी थी करोड़ों दिलों की धड़कन, 7 साल बाद बदला लुक देखे उड़ जायेगे तोते… देखे वायरल तस्वीरें .साल 2018 का वक्त था और पूरा देश एक ही सवाल पूछ रहा था ‘विंक गर्ल कौन है?’ आंख मारते हुए वायरल हुई एक लड़की ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। सोशल मीडिया से लेकर गूगल सर्च तक हर जगह सिर्फ उसी की चर्चा हो रही थी।
Also read this:-स्पोर्टी लुक में तहलका मचाने आ गई Yamaha की Aerox 155 स्कूटर, मॉडर्न फीचर्स के साथ कीमत होगी मात्र इतनी ?
लोग उसके अंदाज, मुस्कान और आंखों के जादू पर फिदा हो गए थे। इसके वीडियो को बार-बार देखा जा रहा था और इसकी अदाओं का जादू फैलता ही जा रहा था। यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि प्रिया प्रकाश वारियर थीं, जो बस आंख मारने के बाद देखते ही देखते देश की नई नेशनल क्रश बन गईं।
वायरल वीडियो ने बदल दी किस्मत, देखे

प्रिया उस वक्त महज 18 साल की थीं जब मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के एक सीन का टीजर इंटरनेट पर वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने क्लासरूम में एक साथी छात्र को आंख मारी थी। उनके इस प्यारे से अंदाज ने करोड़ों दिलों को छू लिया और वे रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। फरवरी 2018 में रिलीज हुए इस टीजर को ‘माणिक्य मलाराया पूवी’ गाने के साथ जोड़ा गया था और यह क्लिप इतनी वायरल हुई कि गूगल पर प्रिया प्रकाश भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत बन गईं।
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा को छोड़ा पीछे
गूगल की उस साल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया प्रकाश ने अमेरिका के पॉप सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास को भी पीछे छोड़ दिया था। जहां प्रियंका के पति इस सूची में चौथे स्थान पर थीं, वहीं सपना चौधरी तीसरे और सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पांचवें स्थान पर थे। उस साल इन सेलिब्रिटीज की शादियों की भी खूब चर्चा थी, लेकिन इन सबके बीच सबसे ऊपर थीं प्रिया प्रकाश वारियर, जो अपनी अदाओं का जादू पूरे देश में चला रही थीं।
प्रिया प्रकाश वायरल फोटोज

अब सात साल बीत चुके हैं और प्रिया प्रकाश वारियर अब पूरी तरह से एक फिल्म अभिनेत्री बन चुकी हैं। अब 25 साल की हो चुकीं प्रिया, इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अब सिर्फ मलयालम ही नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर रही हैं। उन्होंने ‘इश्क’, ‘4 इयर्स’, ‘श्रीदेवी बंगलो’, ‘चेक’, ‘ब्रो’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। जल्द ही वे तमिल फिल्म ‘निलावुकु एन मेल ऐन्नादी कोबम’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि वे रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ का भी हिस्सा बन सकती हैं।
Also read this:-Samsung Galaxy S25 Edge 2025: 200MP का कैमरा व Snapdragon 8 Elite SoC और Android 15 आधारित One UI 7 फीचर्स के साथ
इस महीने होगी नई फिल्म रिलीज, देखे
प्रिया आखिरी बार ‘विष्णु प्रिया’ में नजर आई थीं, जो 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले से कहीं ज्यादा निखरे लुक और दमदार अभिनय के साथ प्रिया एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। कभी एक विंक से इंटरनेट का दिल जीतने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में एक स्थापित चेहरा बन चुकी हैं और उनकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है।