छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

CG : टमाटर की लूट, पिकअप पलटने पर टूट पड़े लोग…

बिलासपुर। टमाटर से भरी पिकअप पलट गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई, जो सड़क पर बिखरे टमाटर उठा-उठाकर ले जाते रहे। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और ड्राइवर बाल-बाल बच गया। घटना बिलासपुर-कोटा मार्ग स्थित गनियारी के पास की है।

दरअसल, बुधवार को एक सब्जी कारोबारी टमाटर लेकर बिलासपुर से कोटा तरफ जा रहा था। टमाटर को उसने पिकअप में लोड कराया था। तेज रफ्तार पिकअप अभी गनियारी के पास पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई।

पिकअप के पलटने से उसमें भरे टमाटर सड़क पर बिखर गए। इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। पिकअप में कैरेट में रखे टमाटर को सड़क पर बिखरे देख लोगों की भीड़ उठा-उठाकर ले जाने लगी। इसके चलते वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं, इस दौरान कुछ लोग सब्जी व्यापारी की मदद करते हुए बिखरे टमाटर को समेटने लगे। उन्होंने टमाटर ले जा रहे लोगों को भी रोकने की कोशिश की। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पिकअप का ड्राइवर भी सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button