108MP कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी के साथ बवाल मचाने आ गया Realme का 5G स्मार्टफोन, अट्रैक्टिव लुक के आगे फीकी पड़ी iPhone की चमक

108MP कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी के साथ बवाल मचाने आ गया Realme का 5G स्मार्टफोन, अट्रैक्टिव लुक के आगे फीकी पड़ी iPhone की चमक। Realme 10 Pro 5G कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज है जिसे हाल ही में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है। इसमें दोनों ही फोन मिड रेंज सेगमेंट में आते हैं और इनमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। Realme 10 Pro इसका बेस वेरिएंट है। रियलमी 10 प्रो+ 5जी एक फ्लैगशिप डिवाइस का प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है लेकिन एक मिड-रेंज बजट में आता है। ऐसे में अगर आप भी ये फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने यहां इससे जूड़ी सभी जानकारी को शेयर किया है।
Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन 2025 डिस्प्ले
रियलमी 10 प्रो में FHD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 nits पीक ब्राइटनेस को स्पोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट हाई होने की वजह से फोन के डिस्प्ले की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और ये फास्ट काम करता है। मल्टीप्ल स्क्रॉलिंग और हैवी गेमिंग पर भी इसमें हैंग होने की दिक्कत नहीं आती है। इसमें हाई ब्राइटनैस का सपोर्ट भी मिलता है जो इंडोर साथ-साथ ऑउटडोर में भी अच्छे से काम करता है।
Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन 2025 कैमरा
कैमरे के लिहाज से फोन में 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर मिलता है, जो 10 Pro+ में भी देखा गया है। जबकि सेकेंडरी शूटर 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के कैमरा की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। ये डेलाइट में काफी अच्छी पिक्चर क्लिक करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का सेंसर मिलता है।
Realme10 Pro 5G स्मार्टफोन 2025 प्रोसेसर
रियलमी 10 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस के आस-पास के बेंचमार्क नंबर कीमत के हिसाब से काफी अच्छे हैं। Antutu पर डिवाइस का स्कोर 417,108 है जबकि गीकबेंच 5 का मल्टी-कोर परिणाम 2,022 दिखाया गया है। फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
Realme10 Pro 5G स्मार्टफोन 2025 बैटरी बैकअप
Realme 10 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सोशल मीडिया ब्राउजिंग, यूट्यूब या ओटीटी प्लेटफॉर्म और गेमिंग के साथ 24 घंटे का नॉन-स्टॉप सपोर्ट देता है। फोन पूरी तरह से चार्ज करने में दो घंटे से भी कम समय लेता है।Best Look Realme 10 Pro 5G Smartphone: FHD+ डिस्प्ले और 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का अट्रेक्टिव स्मार्टफोन।
Realme10 Pro 5G Smartphone 2025 फीचर्स
कैमरा | 108 MP + 2 MP |
डिस्प्ले | 6.72 inches (17.07 cm) |
परफॉर्मेंस | Snapdragon 695 5G |
रैम | 6 GB |
स्टोरेज | 128 GB |
बैटरी | 5000 mAh |
भारत में कीमत | 18990 |
Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन 2025 नया डिज़ाइन
Realme 10 Pro+ 5G इस साल जारी किए गए सबसे अच्छे दिखने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन में से एक है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू शामिल हैं। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक से बना है और इसमें एक यूनिक पैटर्न भी दिया गया है। इसके बेजेल्स काफी पलते हैं और डिस्प्ले में पंच होल वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। देखने में फोन काफी स्टाइलिश लगता है और ये प्रीमियम लुक भी देता है। इसके साइज में पावर बटन और साथ ही वॉल्यूम रॉकर देखने को मिलते हैं। फोन काफी लाइटवेट भी है और इसे काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।