राजनांदगांव : पुलिस कॉलोनी में 65 हजार का टैक्स देने के बाद ही भेजा पानी टैंकर

राजनांदगांव | टैक्स का भुगतान लंबे समय से नहीं होने की बात कहकर नगर निगम ने पुलिस कॉलोनी का पानी रोक दिया। करीब 10 दिन तक पुलिस कॉलोनी को पानी नहीं दिया गया। बुधवार को कॉलोनी में रहने वाले परिवार के सदस्य निगम पहुंचे। इसके बाद 65 हजार रुपए की राशि जमा की। तब जाकर टैंकर से सप्लाई शुरु की गई है।
18 एकड़ में बने नए पुलिस कालोनी में पाइप लाइन नहीं हैं। यहां पुलिस प्रशासन अपने टैंकर से पानी भरकर परिवारों को उपलब्ध करता रहा। पुलिस का टैंकर वाटर फिल्टर प्लांट से पानी भरकर सप्लाई करता रहा है। लेकिन कुछ समय पहले क्वाटर में रहने वाले परिवार को नोटिस जारी किया गया। जिसमें जलकर, समेकित कर सहित 35 लाख रुपए बकाया का नोटिस जारी हुआ।
जलकर का पैसा नहीं मिलने पर पुलिस के टैंकरों को पानी देना बंद कर दिया गया। करीब 10 दिन तक परिवार को पानी नहीं मिला। इसके बाद प्रभावित पुलिस परिवार निगम पहुंचा। जहां उन्होंने 65 हजार रुपए की राशि जमा की। इसके बाद टैंकर से सप्लाई शुरू कर दी गई है।