New Bajaj Pulsar NS400Z: KTM Duke और TVS Apache को धुल चटाने आ गई ज्यादा पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ…

New Bajaj Pulsar NS400Z: KTM Duke और TVS Apache को धुल चटाने आ गई ज्यादा पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ… बजाज ऑटो आने वाले सप्ताह में भारत में 2025 पल्सर NS400Z लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मॉडल ईयर अपडेट में नए फीचर्स मिलेगा। साथ ही, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव के तौर पर ज्यादा पावरफुल इंजन शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-गडकरी जी ने कर दी मौज, सीधे 50000रु. सस्ती हुई Toyota Innova Hycross MPV कार, 27kmpl धाकड़ माइलेज के साथ
नई बजाज पल्सर NS400Z पर 373cc, लिक्विड-कूल्ड मोटर अब पुराने मॉडल पर 39.5bhp की जगह 42.4bhp बनाएगी। पावर आउटपुट दूसरी जनरेशन के KTM 390 ड्यूक के समान है, जो यह भी दर्शाता है कि नई पल्सर NS400Z 37Nm का पीक टॉर्क दे सकती है।
New Bajaj Pulsar NS400Z Featurs
मैकेनिकल चेंजेस के अलावा नई बजाज पल्सर NS400Z में क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर भी मिलेगा। पिछली लीक से पता चला है कि मोटरसाइकिल सिंटर्ड ब्रेक पैड और चौड़े टायर से लैस होगी। यह 110/70-R17 फ्रंट और 150/60-R17 रियर अपोलो अल्फा H1 टायर पर चलेगी।
New Bajaj Pulsar NS400Z Launch date and compitition
इन बदलावों से मोटरसाइकिल के ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस में सुधार होना चाहिए। नई पल्सर NS400Z को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बाजार में नई बजाज पल्सर NS400Z का मुकाबला हीरो मावरिक 440, KTM 250 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, TVS अपाचे RTR 310 और बजाज डोमिनार 400 से होता है।