CG : गांव से लगे पुल के पास शराब बेच रहा कोचिया गिरफ्तार

धमतरी। गांव से लगे पुल के पास शराब बेच रहा कोचिया गिरफ्तार हो गया हैए चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अंवरी पुराना मोड़ पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना पर ग्राम अंवरी पुराना मोड़ पुल के पास चौकी बिरेझर द्वारा रेड मारकर कार्यवाही की गई।
आरोपी पारसमणी बंजारे के कब्जे से थैले के अंदर 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2000ध्. रूपये एवं बिक्री रकम 200ध्. रुपये जुमला रकम 2200ध्. रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरूद में अपण्क्रण्132ध्25 धारा 34 ;1द्ध;खद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआरण्प्रआरण् महेश पटेलएआरक्षक जितेंद्र चंद्राकर सहित बिरेझर पुलिस का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम
पारसमणी बंजारेएपिता श्रवण कुमार बंजारेएउम्र 56 वर्ष साकीन अंवरीएचौकी बिरेझरए थाना कुरूद