CG : दो परिवार पुरानी रंजिश पर भिड़े, महिला समेत 3 लोग घायल

पेंड्रा। पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी.डंडे भी चले। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा घायल पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां सभी का इलाज जारी है। घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
दरअसलए गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव में दो अलग.अलग मांझी परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते जमकर विवाद और मारपीट की घटना हुई हैए जिसमें पीड़ित नरेंद्र मांझी परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं और एक महिला के सिर में गंभीर चोंटे आई है। सभी घायलों को 112 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जहाँ इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार के अनुसार गाँव के ही एक परिवार के आनंद मांझी, पप्पू मांझी, रवि मांझी सहित अन्य लोगों नें वारदात को अंजाम दिया है, जिनके खिलाफ गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने का मामला गौरेला थाने में दर्ज है। इस तरह से मारपीट को लेकर डरे सहमें पीड़ित परिवार नें पुलिस प्रशासन से अपनी जान का खतरा बताते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की माँग की है। वहीं पुलिस नें एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही व जाँच करने में जुट गई है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में बाद में अन्य धाराएं जोड़ने की बात गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर द्वारा कही गई है। मामले को विवेचना में लेकर आगे कार्यवाही का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया है।