Realme Neo 7 Turbo Launch: 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और 7000mAh की बड़ी बैटरी के 29 मई को लॉन्च किया जाएगा, Nothing जैसा ट्रांसपेरेंट होगा यह फ़ोन

Realme Neo 7 Turbo Launch: 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और 7000mAh की बड़ी बैटरी के 29 मई को लॉन्च किया जाएगा, Redmi की होगी बोलती बंद Realme एक बार फिर परफॉर्मेंस में दमदार स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनी के चीन में प्रेसिडेंट Xu Qi ने ऑफिशियल टीजर में शेयर किया है कि Realme Neo 7 Turbo को 29 मई को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, लॉन्च से पहले ही ब्रांड ने कुछ पोस्टर्स जारी करके इसके पावरफुल प्रोसेसर और सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन की झलक पेश की है। आईये जानते है Realme Neo 7 Turbo Launch की सम्पूर्ण जानकारी।
Realme Neo 7 Turbo चिपसेट डिटेल्स Chipset Details
- Realme Neo 7 Turbo दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो MediaTek के नए फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9400e से लैस होगा।
- यह चिपसेट TSMC की एडवांस 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है और इसमें ऑल-बिग-कोर CPU लेआउट देखने को मिलता है। इसमें 3.4GHz का Cortex-X4 कोर, 3 × 2.85GHz Cortex-X4 कोर और 4 × 2.0GHz Cortex-A720 कोर शामिल हैं।
- फोन में Immortalis-G720 MC12 GPU और NPU 790 AI इंजन मिलेगा।
- कंपनी के मुताबिक, इस फोन ने बेंचमार्क पर 2.45 मिलियन पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जो इसे 2500 युआन (₹29,000) से 3000 युआन (₹35,000) रेंज में सबसे पावरफुल फोन बनाता है।
Realme Neo 7 Turbo स्पेसिफिकेशंस (कन्फर्म और संभावित) Specifications (Confirmed and Expected)

Realme Neo 7 Turbo डिजाइन और डिस्प्ले Design and display
डिजाइन और डिस्प्ले Realme Neo 7 Turbo की एक और बड़ी खासियत इसका सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है, जिसकी झलक पोस्टर में सामने आई है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.5K फ्लैट डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। यानी व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार मिल सकता है।
Realme Neo 7 Turbo बैटरी और चार्जिंग Battery and charging
बैटरी और चार्जिंग सामने आया है कि फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी बैटरी सिर्फ बड़ी ही नहीं, बल्कि तेजी से चार्ज हो सकेगी।
Realme Neo 7 Turbo स्टोरेज और मेमोरी Storage and memory
स्टोरेज और मेमोरी Realme Neo 7 Turbo में हाई-एंड मेमोरी और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलने की उम्मीद है जिसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक के साथ करीब 16GB तक RAM + 1TB स्टोरेज दिया जा सकता है।
Realme Neo 7 Turbo कैमरा सेटअप Camera Setup
कैमरा सेटअप फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो कैमरा लगाया जा सकता है।
Realme Neo 7 Turbo Launch: 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और 7000mAh की बड़ी बैटरी के 29 मई को लॉन्च किया जाएगा, Redmi की होगी बोलती बंद आखिर में आपको बताते चलें कि यह फोन Realme GT 7 के ग्लोबल वैरियंट का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे अगले हफ्ते यानी 27 मई को लॉन्च किया जाएगा।