ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki Ertiga MPV: 17274 रुपये हर महीने की EMI पर घर लाये सबसे ज्यादा बिकने वाली 7- सीटर कार, CNG वेरिएंट देता है 26km/kg का माइलेज

Maruti Suzuki Ertiga MPV: 17274 रुपये हर महीने की EMI पर घर लाये सबसे ज्यादा बिकने वाली 7- सीटर कार, CNG वेरिएंट देता है 26km/kg का माइलेज भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Maruti Ertiga की बिक्री की जाती है। अगर आप भी इसके CNG वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं मारुती सुजुकी एर्टिगा की सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: BMW F 900 R को दिन में तारें दिखाने स्टाइलिश लुक और हाईटेक फीचर्स के साथ लड़को को दीवाना बनाने आ गयी Kawasaki Z900 सुपर्ब बाइक, देखे कीमत ?

Maruti Suzuki Ertiga Price मारुति सुजुकी एर्टिगा कीमत

मारुति सुजुकी एर्टिगा कीमत मारुति सुजुकी की ओर से एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Ertiga के CNG वेरिएंट के तौर पर VXI CNG को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है। इसे दिल्‍ली में खरीदने पर करीब 11 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के अलावा करीब 1.10 लाख रुपये आरटीओ और इंश्‍योरेंस के करीब 52 हजार रुपये देने होंगे। इसके अलावा इसके लिए 11 हजार रुपये टीसीएस चार्ज के तौर पर भी देने होंगे।

दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI, How much EMI after down payment of Rs 2 lakh

दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी अगर इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 10.73 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 10.73 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 17274 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी कार How much will the car cost

कितनी महंगी पड़ेगी कार अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 10.73 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 17274 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Suzuki Ertiga के लिए करीब 3.77 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आप कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 16.51 लाख रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Indian मार्केट से TATA Punch का पत्ता साफ करने आ गई Mahindra की 3XO XUV बेहद कम कीमत में एडवांस फीचर्स के साथ…देखे डिटेल्स

किनसे होगा मुकाबला Who will compete with

किनसे होगा मुकाबला मारुति सुजुकी ओर से अर्टिगा को एमपीवी सेगमेंट में लाया जाता है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Renault Triber, Kia Carens के साथ होता है। इसके अलावा जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली Kia Carens Clavis भी इसे कई मामलों में चुनौती देगी।

Related Articles

Back to top button