ऑटोमोबाइल

Mahindra Bolero Neo Bold Edition: Innova Crysta को टक्कर देने आ गयी महिंद्रा की नई बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन

Mahindra Bolero Neo Bold Edition: Innova Crysta को टक्कर देने आ गयी महिंद्रा की नई बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन महिंद्रा बोलेरो काफी लम्बे समय से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है. मिनिमल अपडेट्स के साथ भी ग्राहकों के बीच इसकी अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है, बिक्री के मामले में इसने लगातार बढ़ोत्तरी की है. बोलेरो और बोलेरो नियो दोनों ही सब 4 मीटर एसयूवी स्पेस में काम करते हैं और इनका मकसद खरीदारों को एक दमदार और भरोसेमंद ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करना है.

यह भी पढ़े: Hero Electric Splendor 2025: देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल आ रही है अब इलेक्ट्रिक अवतार में, करेगी 250 किलोमीटर की दूरी सिग्नल चार्ज में तय

Mahindra Bolero and Bolero Neo Bold Edition फीचर्स

आपको बता दें कि महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो का बोल्ड एडिशन अनवील कर दिया है. ये दोनों ही एसयूवी दमदार अपडेट्स के साथ मार्केट में उतारी गई हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. स्टैण्डर्ड बोलेरो बोल्ड एडिशन में हिंदी में एक टैगलाइन दी गई है, जिसका नाम है “बेमिसाल जज़्बे की शान बोल्ड की नई पहचान”. बोल्ड एडिशन के साथ, बोलेरो को एक नया स्टाइलिश लुक मिलता है क्योंकि इसमें डार्क क्रोम थीम वाला एक्सटीरियर और प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर है.

Updated Mahindra Bolero इंटीरियर

इसमें स्पोर्टी ब्लैक फ्रंट बंपर भी है जो इसे थोड़ा आक्रामक बनाता है. दूसरी ओर, बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में अंग्रेजी में एक टैगलाइन दी गई है, जिसका नाम है “बॉर्न बोल्ड, बिल्ट अनस्टॉपेबल”. स्टैण्डर्ड बोलेरो की तरह, महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में भी डार्क क्रोम थीम वाला एक्सटीरियर और प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर है. रूफ रेल और रियर-व्यू कैमरा उल्लेखनीय अतिरिक्त सुविधाएँ हैं जो केवल बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में ही मिलती हैं.

Mahindra Bolero Neo Bold Edition में क्या होगा ख़ास?

बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में कम्फर्ट किट नाम की एक चीज़ मिलती है जो पैसेंजर्स के लिए कम्फर्ट को बढ़ाती है. गर्दन के तकिए और अन्य एक्सेसरीज़ इस पैकेज का हिस्सा हो सकती हैं. महिंद्रा ने अभी तक इन दोनों पैकेजों की कीमत की घोषणा नहीं की है. कोई भी यह अंदाजा लगा सकता है कि बोलेरो नियो के लिए बोल्ड एडिशन पैकेज की कीमत बोलेरो के मुकाबले काफी ज़्यादा होगी.

यह भी पढ़े: अब मात्र 1.20 लाख में ख़रीदे इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज में चलेगी पुरे 250 किलोमीटर, Tata Nano EV से पहले हुई लांच

महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन

Mahindra Bolero Neo Bold Edition महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन इसके अलावा, बोलेरो और बोलेरो दोनों ही मैकेनिकली अपने स्टैण्डर्ड कंटेम्प्ररी के समान ही हैं. बोलेरो में 1.5L 3-सिलेंडर mHawk75 टर्बो डीजल इंजन है. यह 75 bhp और 210 Nm विकसित करता है, जबकि बोलेरो नियो में 1.5L 3-सिलेंडर mHawk100 टर्बो डीजल इंजन है जो 100 bhp और 260 Nm की क्षमता रखता है. महिंद्रा बोलेरो क्लॉसिक मॉडल की कीमत 9.79 लाख रुपये जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.  

Related Articles

Back to top button