छत्तीसगढ़

CG : पुलिस को आता देख तस्कर हो गए फरार, ऑपरेशन शंखनाद के तहत मवेशियों का रेस्क्यू

जशपुर। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशों और नेतृत्व में अब तक 875 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर 120 से ज्यादा पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हाल ही में थाना फरसाबहार क्षेत्र में पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर ग्राम डांगी मुंडा से जंगल के रास्ते 35 गौ वंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए अम्बकछार मरघटी चौक होते हुए उड़ीसा की ओर ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने घेराबंदी की।

अम्बाकछार मरघटी चौक पर पुलिस ने तस्करों को पकड़कर 35 गौ वंशों को सकुशल मुक्त कर लिया। जिसके बाद सभी गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें सभी गौ वंश स्वस्थ पाए गए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी जिसका नाम लम्बोदर यादव, पीताम्बर चौहान, और लडढू राऊत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

Related Articles

Back to top button