Vivo S30 and S30 Pro Mini 2025: MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट और 16GB रैम के साथ दस्तक देगा, देखिये कलर्स और डिजाइन

Vivo S30 and S30 Pro Mini 2025: MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट और 16GB रैम के साथ दस्तक देगा, देखिये कलर्स और डिजाइन Vivo आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में Vivo S30 सीरीज को 29 मई को लॉन्च करने वाला है, जिसमें Vivo S30, Vivo S30 Pro Mini शामिल होंगे। लॉन्च से पहले Vivo S30 और S30 Pro Mini वीवो चीन की वेबसाइट, जिंगडोंग मॉल और अन्य ऑनलाइन रिटेलर प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। आधिकारिक लिस्टिंग से S30 सीरीज के स्टोरेज,कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा हो गया है। चलिए जानते सम्पूर्ण जानकारी।
वीवो एस30, एस30 प्रो मिनी स्टोरेज, रंग Vivo S30, S30 Pro Mini Storage, Colors
स्टोरेज, रंग की बात करे तो Vivo S30 और S30 Pro Mini तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स जैसे कि 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB में उपलब्ध होने की उम्मीद है। ग्राहक इन फोन को 4 कलर वेरिएंट जैसे कि मिंट ग्रीन, पीच पिंक, लेमन येल्लो और कोको ब्लैक में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
वीवो एस30, एस30 प्रो मिनी स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित) Vivo S30, S30 Pro Mini Specifications (Expected)
स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो Vivo S30 Pro Mini में 2.5डी ग्लास के साथ 6.31 इंच की LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन होगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो सोनी IMX882 पेरिस्कोप सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा शामिल हो सकता है।
Vivo S30, S30 Pro Mini बैटरी और कैमरा सेटअप
बैटरी और कैमरा सेटअप देखा जाये तो Vivo S30 में बड़ी 6.67 इंच की 1.5K LTPS OLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें सोनी IMX882 पेरिस्कोप सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल हो सकता है।
Vivo S30, S30 Pro Mini लॉन्च डेट
लॉन्च डेट की बात करे तो S30 सीरीज एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर काम करेगी। S30 Pro Mini में मेटल फ्रेम है, जबकि S30 में प्लास्टिक मिडिल फ्रेम है। रिपोर्ट के अनुसार, Vivo S30 Pro Mini को चीनी बाजार के अलावा Vivo X200 FE के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है, जो कि जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। यह अभी भी साफ नहीं हुआ है कि Vivo S30 ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा या नहीं, लेकिन संभावना है कि इसे बाद में Vivo V60 ब्रांडिंग के तहत पेश किया जा सकता है।