Infinix NOTE 50 Pro+ 5G: 100X periscope लेंस के साथ वीवो की बोलती बंद करने आ गया 100W फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड वाला 5G स्मार्टफोन

Infinix NOTE 50 Pro+ 5G: 100X periscope लेंस के साथ वीवो की बोलती बंद करने आ गया 100W फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड वाला 5G स्मार्टफोन मोबाइल ब्रांड इनफिनिक्स ने ग्लोबल टेक मार्केट में अपना पावरफुल स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro+ 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ‘नोट 50’ सीरीज में शामिल हुआ हाईएंड फोन है जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है। 24जीबी रैम की ताकत, 144हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल 100एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 100वॉट चार्जिंग इसके खास फीचर्स है।
यह भी पढ़े : Vivo S19 Pro 5G 2025: 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिलेगा 16GB रैम 256GB स्टोरेज वाला पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन
Infinix NOTE 50 Pro+ कैमरा क़्वालिटी
Infinix NOTE 50 Pro+फोटोग्राफी के लिए Infinix NOTE 50 Pro+ 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल periscope telephoto लेंस और 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G फ़ीचर्स
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G फोन को एंड्रॉयड 15 पर पेश किया गया है जो एक्सओएस 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन माली-जी615 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G स्टोरेज
इनफिनिक्स मोबाइल को 12जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 12जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम (12जीबी+12जीबी) की ताकत प्रदान करता है। वहीं फोन में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Infinix NOTE 50 Pro+ 5G बैटरी
इनफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस 5जी मोबाइल फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन को 10वॉट वायर्ड तथा 7.5वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है।