ब्रेकिंग न्यूज़बॉलीवुड

Virat Kohli Viral Marksheet: विराट कोहली के 10वीं क्लास में आये थे इतने नंबर, देखकर निकल जाएगी हंसी, देखे मार्कशीट हुयी वायरल…

Virat Kohli Viral Marksheet: विराट कोहली के 10वीं क्लास में आये थे इतने नंबर, देखकर निकल जाएगी हंसी, देखे मार्कशीट हुयी वायरल…अभी हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने 10वीं 12वीं के नतीजे जारी किए हैं.इसी बीच क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की भी घोषणा कर दी जिसके बाद वह सुर्खियों में रहे. लेकिन इधर सीबीएसई के नतीजे आने के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इसे भी पढ़े :-Thar और XUV700 को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई बम्पर डिस्काउंट के साथ Mahindra की Scorpio N SUV, नए डिजाइन और दमदार इंजन के साथ

जितिन यादव इनदिनों पश्‍चिम बंगाल में पोस्‍टेड हैं और पश्‍चिम बंगाल सरकार की ओर से यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित कोचिंग के डायरेक्‍टर हैं. आइए जानते हैं कि इस मार्कशीट के मुताबिक विराट कोहली ने 10वीं में किस सब्‍जेक्‍ट में कितने नंबर पाए हैं?

Virat Kohli Viral Marksheet वायरल तस्वीरें

मार्कशीट के अनुसार विराट कोहली ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2004 में पास की थी. CBSE 10वीं मार्कशीट में उनके अंग्रेजी,हिंदी और सामाजिक विज्ञान में काफी अच्‍छे नंबर दिख रहे हैं. हालांकि गणित,विज्ञान और प्रारंभिक आईटी में उनके अंक दूसरे सब्‍जेक्‍टस की तुलना में काफी कम हैं.मार्कशीट में विराट कोहली के अंग्रेजी में 83 अंक(A1 ग्रेड),सामाजिक विज्ञान में 81 अंक(A2 ग्रेड),हिंदी में 75 अंक (B1 ग्रेड),विज्ञान में 55 नंबर (C1 ग्रेड),गणित में 51 (C2 ग्रेड),प्रारंभिक आईटी में 74 (C2 ग्रेड)बताए गए हैं

किस सब्‍जेक्‍ट में कितने आये है नंबर ?

विराट कोहली के सबसे अच्‍छे मार्क्‍स अंग्रेजी(83)और सामाजिक विज्ञान (81)में है. IAS जितिन यादव ने जब इस मार्कशीट को साझा किया था उस समय छात्रों के लिए एक संदेश भी दिया था. उन्‍होंने लिखा था कि अगर अंक ही एकमात्र मापदंड होते, तो आज पूरा देश उनके पीछे नहीं खड़ा होता. जुनून और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं.यह संदेश उन छात्रों के लिए था जो 10वीं बोर्ड परीक्षा को अपने भविष्य का निर्णायक मानते हैं.

विराट कोहली ने भी किया था शेयर

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने भी अपनी मार्कशीट एक सोशल मीडिया पर शेयर किया था और अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए लिखा था कि यह मजेदार है कि जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वे आपके चरित्र में सबसे अधिक जोड़ती हैं.वे इस बात पर जोर दे रहे थे कि स्कूलों में खेलों को अकादमिक रूप से कम महत्व दिया जाता है,लेकिन उनके लिए क्रिकेट ने न केवल करियर बल्कि जीवन को भी बेहतर बनाया.

विराट कोहली की इंटरनेट पर वायरल मार्कशीट पे क्‍या बोले यूजर्स

कोहली की मार्कशीट पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्‍शन दिए.एक यूजर ने लिखा-हां,अंक तो केवल कागज पर नंबर हैं,असली रत्न मेहनत और समर्पण है. पूरी तरह सहमत.एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि यह उन माता-पिता के लिए आंखें खोलने वाली बात है जो अकादमिक अंकों पर ज्यादा ध्यान देते हैं,जबकि उनके बच्चे खेल,नृत्य,संगीत या अन्य गतिविधियों में अच्‍छे होते हैं.कोहली की सफलता की प्रशंसा करते हुए एक यूजर ने लिखा-विराट कोहली,भारतीय क्रिकेटर,सर्वश्रेष्ठ छात्र. CBSE 2004 की मार्कशीट में शानदार प्रदर्शन. बधाई और शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़े :-108MP कैमरा और 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा Redmi का 5G स्मार्टफोन, Look के आगे फेल है Oppo, Vivo…

Virat Kohli in IPL 2025: विराट ने टेस्‍ट क्रिकेट संन्यास की घोषणा

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.वे अब IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)के लिए खेलते नजर आएंगे. कोहली का क्रिकेट करियर उनकी मेहनत, जुनून और समर्पण का जीता-जागता उदाहरण है,जो उनकी मार्कशीट से कहीं अधिक उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है.विराट कोहली की मार्कशीट और उनकी सफलता की कहानी हमें ये सिखाती है कि अंक ही सब कुछ नहीं होते.अकादमिक अंक महत्वपूर्ण हैं,लेकिन वे किसी व्यक्ति की पूरी क्षमता को परिभाषित नहीं करते. कोहली ने कम अंकों के बावजूद अपने जुनून को पहचाना और उसे अपने करियर का आधार बनाया.

Related Articles

Back to top button