ऑटोमोबाइल

New Maruti XL7: Innova और Ertiga का खेल ख़त्म करने आ गयी मारुती की XL7 MPV, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स

New Maruti XL7: Innova और Ertiga का खेल ख़त्म करने आ गयी मारुती की XL7 MPV, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स हमारे देश के ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली अपने लिए शानदार और लग्जरी इंटीरियर वाली 7 सीटर फोर व्हीलर अफॉर्डेबल कीमत पर तलाश रहे हैं। यही वजह है कि मारूति ने भारतीय बाजार में काफी अफॉर्डेबल कीमत पर लग्जरी इंटीरियर शानदार परफॉर्मेंस और यूनिक लुक के साथ Maruti XL7 MPV 7 सीटर फोर व्हीलर को सस्ते कीमत पर लॉन्च करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet 350 2025: लीजेंडरी बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को चलाते टाइम मिलता है रॉयल फील साथ ही ABS ब्रेकिंग सिस्टम

Unique blend of interiors and looks इंटीरियर और लुक का अनोखा मिश्रण

इंटीरियर और लुक का अनोखा मिश्रण दोस्तों आने वाली Maruti XL7 MPV 7 सीटर में काफी लग्जरी इंटीरियर और यूनिक लुक देखने को मिलेगी आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इसमें काफी यूनिक लुक दिया जाएगा। जबकि इंटीरियर में हमें लेदर सीट देखने को मिलेगी, जो की लग्जरी पान के साथ-साथ शानदार कंफर्ट भी प्रदान करेगी वहीं इसके शानदार डैशबोर्ड लंबी सफर को भी आरामदायक और कंफर्टेबल बनाने में सहायता करने वाली है।

Maruti XL7 MPV फीचर्स और सेफ्टी Features and Safety

फीचर्स और सेफ्टी की बात अगर Maruti XL7 MPV के सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस्ड तथा सेफ्टी फीचर्स की करें तो कंपनी के द्वारा इसमें टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम, एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 5 एयरबैग, सीट बेल्ट अलर्ट जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti XL7 MPV इंजन और माइलेज Engine and Mileage

इंजन और माइलेज की बात करे तो सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर्स के साथ इस फोर व्हीलर में परफॉर्मेंस लिए  1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह इंजन 105 Ps की अधिकतर पावर के साथ 138 Nm का अधिकतर टॉर्च पैदा करती है। आपको बता दे कि यह फोर व्हीलर 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी इसके साथ में बेहतर पावर दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही धाकड़ माइलेज भी देने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़े: New Mahindra Bolero: MPV मार्केट के तहलका मचाने आ गई 7 सीटर धाकड़ बोलेरो, ग्रामीण इलाकों की पहली पसंद

Maruti XL7 MPV कीमत Price

अगर हम कीमत की बात करे तो आपको बता दे कि अभी तक कंपनी ने भारतीय बाजार में Maruti XL7 MPV 7 सीटर को लॉन्च नहीं किया है और ना ही ऑफीशियली तौर पर इसके लॉन्च डेट और कीमत को लेकर खुलासा किया गया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की मां है, तो देश में इस फोर व्हीलर को 2025 के अक्टूबर महीने तक लांच किया जाएगा जहां पर इसकी कीमत 12 से 13 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Related Articles

Back to top button