Rajnandgaon: संस्कारधानी तीरंदाजी संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आज से
निशुल्क प्रशिक्षण में सीखेंगे तीरंदाजी के मूल मंत्र
राजनांदगांव। संस्कारधानी तीरंदाजी संघ, जिला इकाई राजनांदगांव द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 मई, रविवार से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में नए प्रशिक्षु खिलाड़ियों को तीरंदाजी के मूल गुण व तकनीक सिखाई जाएंगी। Rajnandgaon: संस्कारधानी तीरंदाजी संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आज से
संघ की ओर से बताया गया कि प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क रहेगा तथा अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को तीरंदाजी की बारीकियां सिखाई जाएंगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उन्हें तीरंदाजी में दक्ष बनाना है।

संघ नियमित प्रशिक्षण शिविरों के साथ-साथ खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करता है।
जो भी खिलाड़ी इस शिविर में भाग लेना चाहते हैं, वे 9329727212 या 9399471188 पर संपर्क कर सकते हैं।