राजनांदगांव : PM आवास योजना में 34,742 पक्के मकान बनाने का टारगेट; अब तक 29,744 स्वीकृत

राजनांदगांव | राजनांदगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य मिला है। जिले को 34,742 पक्के मकान बनाने का टारगेट दिया गया है। अब तक 29,744 आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से 8,249 मकान पूरी तरह बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 4,358 से अधिक लाभार्थियों को सामूहिक गृह प्रवेश कराया। मार्च 2025 से अब तक जिले में 3,799 से अधिक लाभार्थियों के पक्के मकान बन चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सरगुजा जिले से वर्चुअल माध्यम से जिले के 3,799 से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराएंगे। यह कार्यक्रम सुशासन तिहार के तहत आयोजित किया जाएगा।
गांव स्तर पर इस वर्चुअल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवास मित्र, ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए हैं।