राजनांदगॉव : उदयाचल के 57वें वार्षिकोत्सव सम्पन्न विनय जी लूनिया रायपुर का नागरिक अभिनंदन

राजनांदगॉव | छत्तीसगढ़ की अग्रणी समाजसेवी संस्था उदयाचल का 57वॉं वार्शिकोत्सव 11 मई रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भगवान नेत्रनारायण के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उदयाचल के अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना, सचिव अतुल रायचा एवं कोशाध्यक्ष अषोक मोदी, महिला मंडल की अध्यक्ष भारती बाफना, युवा संगठन के अध्यक्ष प्रतीक चोपड़ा एवं बहू संगठन के अध्यक्ष किरण कांकररिया द्वारा कुमकुम तिलक एवं माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना ने अपने स्वागत के उद्बोधन में समस्त अतिथियों, नागरिकगणों पत्रकार बंधुओं का स्वागत करते हुये कहा कि उदयाचल के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए जो उनके प्रति विष्वास किया है उसमें पूर्णरूप से खरा उतरने का प्रयास करूँगा। संस्था के संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने संस्था द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुये उदयाचल द्वारा संचालित होने वाले आगामी योजनाओं जिसमेें प्रमुख रूप से रेटिना केयर सेन्टर एवं अन्य गतिविधियों में सहयोग करने की अपील की। प्रकाष जी श्रीश्रीमाल द्वारा विनय जी लूनिया के अभिनंदन पत्र का पठन किया गया। उदयाचल परिवार की ओर से विनय जी लूनिया को अभिनंदन पत्र,षॉल, श्रीफल एवं आजीवन सदस्यता का बैच लगाकर सम्मानीत किया गया। नगर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि विनय जी लूनिया का भावभिना अभिनंदन किया गया।
समारोह में रायपुर के प्रतिश्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी विनय जी लूनिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होने संस्था की कार्यो की भूरि-भूरि प्रषंसा की एवं संस्था को सतत् सहयोग करने की बात कहते हुये संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह के अध्यक्ष अषोक जी पटवा समाजसेवी रायपुर ने कहा की राजनांदगाँव आकर उदयाचल संस्था द्वारा संचालित उदयाचल नेत्र चिकित्सालय को सेवा का मंदिर बताया और पहली बार आकर यह जाना की राजनांदगाँव जैसे षहर में भी ऐसे धर्मार्थ कार्य किये जाते है जहॉ पर मात्र 30रू. में मरीजों की जाँच आँपरेषन तथा मरीजों तथा उनके साथी के खाने की व्यवस्था तथा जाते समय भंेट स्वरूप उन्हे थाली, गिलास, चादर देकर बिदाई किया जाता है, उन्होनें कहा की ये पहली बार उदयाचल आकर गौरव का अनुभव कर रहे है एवं हमेषा सहयोग देने की बात कही। षपथ अधिकारी के रूप मे पूर्व केबिनेट मंत्री खूबचंद जी पारख ने उदयाचल संगठन, महिला संगठन, बहु संगठन एवं युवा संगठन के कार्यकारणी को अपने अंदाज में षपथ दिलाते हुये सभी को अपने दायित्व निर्वहन को ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा दी एवं उदयाचल के कार्यो की प्रषंसा करते हुयेउनके द्वारा किये जा रहे मानव सेवा के कार्यो की सराहना करते हुये उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
विषिश्ट अतिथि षांतिलाल जी बरड़िया समाजसेवी रायपुर ने कहा कि पहली बार उदयाचल प्रांगण मे आकर गौरव का अनुभव कर रहे हैं और उन्होने संस्था के आयोजन की प्रषंसा करते हुये आभार व्यक्त किया। हीरा ग्रुप के एग्जीक्यूटी डायरेक्टर दिनेष जी अग्रवाल ने इस अवसर पर उदयाचल द्वारा संचालित समस्त सेवा गतिविधियों को देखकर संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुये निरंतर सहयोग प्रदान करने की बात कही, संस्था द्वारा उन्हे उदयाचल मानद सदस्य के रूप में सम्मानीत किया गया। मुंबई से पधारे अमित जी मेहता (सालीसिटर) को उदयाचल मानद सदस्य के रूप में सम्मानीत किया गया उन्होने कहा की पहले भी मेरा आगमन यहां पर होता रहा है लेकिन आज आपने जो सम्मान दिया मैं इस सम्मान को उदयाचल के धरोहर के रूप में रखूॅगा एवं हमेंषा उदयाचल में सेवा केे लिये तत्पर रहूॅगा।
फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड (थ्ैछस्) भिलाई के श्री त्यागी जी ने पहली बार इस प्रांगण मे अपनी उपस्थित होकर सतत् सहयोग करने की बात कही एवं उदयाचल को एम्बुलेंस प्रदान कर स्वंय को गौरान्वित महसूस करने की बात कही, इस अवसर पर उदयाचल मित्र से सम्मानीत पायल जोषी ने कोशाध्यक्ष अषोक मोदी जी के सहयोग को सहराते हुये डॉ. प्रतीक जैन, डॉ. सार्थक बाफना के प्रति आभार माना जिन्होने बुझते चिराग को नई रोषनी प्रदान की एवं सुनीता षुक्ला की भी सहयोग की सहराना की। विभिन्न सेवा गतिविधियों में जिन्होने अपनी महती भूमिका निभाई उन्हे उदयाचल अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिसमें लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड श्रीकिषन जी जोषी, संस्थागत अवार्ड जैन श्री संघ बालोद, जैन श्री संघ गुण्डरदेही एवं छभ् डडप् हॉस्पिटल रायपुर, स्व. गंगाराम जी अग्रवाल अवार्ड डॉ. चारूदत्त कलमकर एवं डॉ. सार्थक बाफना, नेत्र चिकित्सकीय कार्यों में विषिश्ट योगदान के लिए, स्व. नंदूलाल चोटिया स्मृति अवार्ड श्री डॉ. जीवन यदु राही खैरागढ़, साहित्य क्षेत्र में विषेश योगदान हेतु, स्व. जुगलकिषोर सारडा स्मृति सद्भावना अवार्ड श्री गुप्तदान संस्था, स्व. डॉ. सुंदरलाल श्राफ अवार्ड राजेन्द्र पारख (बंटू) स्वास्थ्य सेवाओं में विषिश्ट योगदान के लिए, स्व. कांतिभाई प्रागजी भाई रायचा अवार्ड श्री विनोद जी बोहरा नगर गौरव के रूप दिया गया है।
स्व. के.एल. तिवारी अवार्ड महेन्द्र ध्रुवे को क्रिडा के क्षेत्र में विषिश्ट उपलब्धि के लिये उदयाचल श्रेश्ठ कार्यकर्ता सुदामा मोटलानी एवं श्रेश्ठ युवा कार्यकर्ता प्रतीक चोपड़ा को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानीत किया गया। उदयाचल नेत्र चिकित्सालय कोे चलित नेत्र चिकित्सा सेवा वाहन प्रदान करने वाले भारतीय स्टेट बैंक एवं स्वास्थ्य सेवाओं हेतु मरिजों को सुविधा देने के लिए एम्बुलेंस प्रदान करने वाली संस्था फरो स्क्रेप निगम लिमिटेेड ( थ्ैछस्) भिलाई को उनके सहयोग के लिए उन्हंे सम्मानित किया गया। प्रेम भंसाली डौण्डीलोहारा, षीला चंद्रकार गुण्डरदेही, डॉ. एस.के. जाना षहीद हॉस्पिटल दल्लीराजहरा, पायल जोषी किरणापुर, जयंती लाल जी सेजपाल (बाबा भाई) हरीराम बप्पा सत्संग सेवा समिति आकोट को उनके सतत् एवं सक्रिय सहयोग के लिए उन्हे उदयाचल मित्र के रूप में सम्मानीत किया गया।
समारोह के अंत में अध्यक्ष अषोक जी पटवा, षपथ अधिकारी खूबचंद जी पारख, विषिश्ट अतिथि षांतिलाल जी बरड़िया को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानीत किया गया। संस्था के सचिव अतुल रायचा ने आगंतुक अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं, समस्त सामाजिक संस्थाओं, उदयाचल परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं, उदयाचल हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों एवं जिन्होने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुये सभी को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम का षानदार संचालन संस्था के वरिश्ठ सदस्य विनोद डढ्ढा एवं सुनील बरड़िया द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी गौतम बाफना ने दी।