छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : रानीसागर में कूदकर वृद्धा ने दी जान

राजानांदगांव । स्थानीय तालाब रानीसागर में कल सुबह 10 बजे एक वृद्धा का शव होने की सूचना बसंतपुर पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पानी से निकलवाया।
पुलिस द्वारा पहचान कराने पर पता चला कि मृतका सुशीला गोंड पति विष्णु गोंड (70) निवासी इंदिरा नगर है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतका काफी समय से चेस्ट में पानी भर जाने से परेशान चल रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।