छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : महापौर मधुसूदन में बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्राओं का किया उत्साहवर्धन

राजनांदगांव | महापौर मधुसूदन यादव ने शहर के शंकरपुर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल रहने वाली दो छात्राओं से शंकरपुर स्थित निवासस्थान पर सौजन्य भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। कक्षा 12वीं (कला) की प्रवीण्य सूची में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया कु.नीलम देवांगन आत्मज प्रेमबाई देवांगन शासकीय उ मा शाला रेंगाकठेरा (बखत) एवं कक्षा 12वीं (गणित) बोर्ड में जिले में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली गायत्री विद्या मंदिर स्कूल कंचनबाग राजनांदगांव की छात्रा कु. रेणुका देवांगन, आत्मज नेतराम देवांगन से शंकरपुर स्थित निवास स्थान पर जाकर महापौर एवं उनकी टीम ने सौजन्य भेंट की और उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देते हुवे उनके आगामी सफलतापूर्ण जीवन की कामना की ।

इस अवसर पर महापौर राजनांदगांव के साथ वार्ड पार्षद अपूर्व समीर श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद देवेश देवांगन, भाजपा प्रदेश मीडिया सेल पदाधिकारी समीर श्रीवास्तव, भाजपा नेता चंद्रभान  जंघेल,  देवेश सिन्हा, हकीम खान, अंकित गढ़ेवाल एवं अन्य उपस्थित रहे। इन दोनों सफल छात्राओं के साथ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजनंदगांव जिले के सभी सफल छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफलता के लिए राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव ने हार्दिक बधाई देते हुवे एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके उपरांत वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर मधुसूदन ने पार्षद अपूर्वा समीर श्रीवास्तव के साथ वार्डवासियों के समस्याओं को त्वरित निराकरण किया और तकनीकी टीम को चिन्हांकित स्थानों का स्थल निरीक्षण एवं सर्वे करने के लिये भी आदेशित किया।

Related Articles

Back to top button