Rajnandgaon: जिला पुस्तक विक्रेता संघ की नई कार्यकारिणी गठित – सुशील जैन अध्यक्ष और कांत अग्रवाल बने सचिव

राजनांदगांव। जिला पुस्तक विक्रेता संघ राजनांदगांव की नई कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ संरक्षक श्री शरद अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में श्री सुशील जैन को अध्यक्ष एवं कांत अग्रवाल को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

उपाध्यक्ष पद पर श्री श्याम सुंदर खंडेलवाल एवं मनीष गोलछा को मनोनीत किया गया। वहीं सहसचिव पद की जिम्मेदारी श्री वैदिक पाण्डेय एवं श्री रौनक चौहान को सौंपी गई।
कार्यकारिणी में शामिल अन्य सदस्यों में श्री अजय पांडे, श्री संजय खंडेलवाल, श्री नरेश लालवानी, श्री मनोज अग्रवाल, श्री ललित गोलछा, श्री रेखचंद जैन, श्री मनोज जैन, श्री अमित जैन, श्री अनिल जैन, श्री विनय जैन, श्री अंकेश खंडेलवाल, श्री विकास खंडेलवाल, श्री सागर गोलछा, श्री यश खंडेलवाल, श्री हर्ष लालवानी एवं श्री आयुष खंडेलवाल शामिल हैं।
संघ के संरक्षक मंडल एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की आशा जताई।