छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : स्टेशन पर डिजिटल पेमेंट अपनाने पर जोर…

राजनांदगांव भारतीय रेलवे ने अनारक्षित टिकटिंग को आसान और तेज़ बनाने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा शुरू की है। इस एप से यात्री घर बैठे सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग भी इसी एप से संभव है। नागपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में इस एप का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।
इसी कड़ी में 10 मई को राजनांदगांव स्टेशन पर हेल्प-डेस्क लगाया गया। यहां टिकट चेकिंग और बुकिंग स्टाफ ने डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी और स्टेशन कंसल्टेटिव कमेटी के सहयोग से यात्रियों को ऐप के उपयोग की जानकारी दी। यात्रियों को जानकारी दी गई।