PM Kisan योजना पीएम किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट

PM Kisan योजना पीएम किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट इस योजना के तहत किसानों को इनकम होती है। इसके तहत किसान हर चार महीने में 3 कस्तें 2-2 हजार रुपये सालाना 6 हजार रुपये प्राप्त करते हैं। ये लाभ भी सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी 2 हेक्टेयर जमीन है। अभी तक किसानों के लिए 15 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब 16वीं किस्त आनी बाकी है। लेकिन उससे पहले किसानों के लिए जरूरी हो जाता है कि वो ये जान लें कि क्या उन्हें किस्त मिल पाएगी या नहीं।
पीएम किसान योजना का पैसा कैसे देखें
पहला चरण
आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं और अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है। फिर यहां पर आपको ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PM Kisan योजना पीएम किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़े : इस महीने में लॉन्च होगा Xiaomi 15 Ultra 5G Smartphone 200MP कैमरा और गज़ब के फ़ीचर्स के साथ
दूसरा चरण
फिर आपको बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और फिर स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा। इस कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज कर दें। इसके बाद आपको गेट ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आप देखेंगे कि आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है।
तीसरा चरण
मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को यहां दर्ज करना है। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। फिर आप देखेंगे तो आपको यहां पर अपना स्टेटस नजर आएगा। यहां पर ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे स्टेटस को देखकर आप जान पाएंगे कि आपको लाभ मिल सकता है या नहीं..।
यह भी पढ़े : 12GB रैम के साथ Vivo का नया लग्जरी 5G फोन 200MP कैमरा के साथ Vivo V26 Pro 5G
PM Kisan Yojana चौथा चरण
आपको देखना है कि अगर ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे ‘यस’ लिखा हुआ है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है। वहीं, अगर इन तीनों के आगे या किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।