राजनांदगांव : वाटर पार्क में डूबने से मासूम की मौत

० महाराष्ट्र से पूरा परिवार पहुंचा था वाटर पार्क
राजानांदगांव । इन्दामरा एक्वा विलेज स्थित वाटर पार्क में कल दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र से परिवार सहित मौज-मस्ती के लिए आए भंडारकर परिवार को अपने मासूम बेटे का शव लेकर लौटना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्ट मार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।
लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू ने वाटर पार्क में हुए हादसे की पुष्टि की है। श्री साहू ने बताया कि दोपहर आमगांव महाराष्ट्र से भंडारकर परिवार के मुखिया सुरेश भंडारकर अपने परिजनों सहित वाटर पार्क का आनंद लेने आए थे।
परिवार के लोग हंसी-खुंशी पार्क का आनंद ले रहे थे।
इसी बीच दोपहर लगभग 2 बजे भंडारकर परिवार का बेटा अंशुल भंडारकर पिता सुरेश भंडारकर (13) निवासी आमगांव पानी में डूब गया। यह दुखद जानकारी जब परिजनों को मिली, तो सारी खुशी मातम में तब्दील हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।