छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला

CG : बाइक पार्ट्स-ऑयल की चोरी का हुआ बड़ा खुलासा

जांजगीर.चांपा। जांजगीर.चांपा जिले के पामगढ़ में मोटरसाइकिल पार्ट्स और ऑयल चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 49ए115 रुपए का चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। 8 मई 2025 को एक ऑटोमोबाइल दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके गोदाम से मोटरसाइकिल पार्ट्स और ऑयल चोरी हो गया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की।

थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा। पहला आरोपी बोरसी निवासी राजकुमार जोगी ;19द्ध है। दूसरी आरोपी चण्डीपारा की रहने वाली सोनिया बेगम ;30द्ध है। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल सोनिया के घर और उसके पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने वहां से मोटरसाइकिल के चैन स्पॉकेटए प्लगए ऑयलए क्लच सेट और बैटरी बरामद किए। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button