छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

राजनांदगांव । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर के डॉ. रश्मिराय, एएसजी नेत्र अस्पताल के डॉ. विकास यादव, आरोग्यम हास्पिटल के डॉ. श्रृषा साहू की टीम ने द्वारा पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया। शिविर में शुगर, ब्लडप्रेशर, नेत्र जांच सहित अन्य जांच की गई। जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। बालको मेडिकल सेंटर द्वारा महिलाओं का विशेष उपचार किया गया। शिविर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन बृजेश कुमार शर्मा, ईसीएचएस पालीक्लिनिक के ओआईसी कैप्टन (आइएन) अर्जित दास, कल्याण संयोजक एसी पंत सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button