छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : पेडियाट्रिक पल्‍प थेरेपी : मास्टरिंग दि एसेंशियल्स” वर्कशॉप संपन्न – आज हुआ आयोजन दंत चिकित्सकों ने लिया भाग

राजनांदगांव। इंडियन डेंटल एसोसिएशन, राजनांदगांव ब्रांच द्वारा होटल अवाना में “पेडियाट्रिक पल्‍प थेरेपी: मूल बातों में निपुणता” विषय पर एक दिवसीय मास्टरक्लास एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में अनेक दंत चिकित्सकों ने भाग लिया और पेडियाट्रिक डेंटिस्ट्री के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन जानकारी प्राप्त की।

इस मास्टरक्लास का नेतृत्व किया कोर्स मेंटर डॉ. गरिमा चावला (एमडीएस, बाल एवं निवारक दंत चिकित्सा) ने। उन्होंने प्रतिभागियों को Indirect Pulp Capping, Direct Pulp Capping, पल्‍पोटॉमी, पल्‍पेक्टॉमी,एमटीए का उपयोग जैसे विषयों पर अद्भुत व्याख्यान व डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। डॉ. गरिमा द्वारा साझा की गई जानकारी ने उपस्थित दंत चिकित्सकों को अत्यंत प्रेरित किया और उन्हें बाल रोगियों के लिए उत्कृष्ट उपचार देने की दिशा में प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, क्लीनिकल केस डिस्कशन तथा डाउट क्लियरिंग सेशन भी शामिल थे, जिन्हें डॉ. गरिमा चावला ने ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को एक PEDO किट भी प्रदान की गई जिसमें पेडो फाइल्स, वर्किंग मॉडल, आयोडोकैल / एमटीए पुट्टी और अन्य सामग्री शामिल थी।

कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष डॉ. मनुप्रीत कौर, सचिव डॉ. नुपुर सरकार , कोषाध्यक्ष डॉ. नितेश जैन की अहम भूमिका रही, तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त इंडियन डेंटल एसोसिएशन, राजनांदगांव ब्रांच सदस्यों का विशेष आभार प्रकट किया गया जिनके समर्पण और कार्यशैली से यह वर्कशॉप अत्यंत सफल रही।

Related Articles

Back to top button