CG : नलों में पानी सप्लाई 2 दिन नहीं होगी, शिवनाथ इंटकवेल बंद

दुर्ग। अगर आप भिलाई और रिसाली नगर निगम सीमा में रह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इन दोमों निगम क्षेत्र में 16 और 17 अप्रैल को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इसलिए पहले से पर्याप्त पानी का स्टोर करके रख लें, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
भिलाई और रिसाली नगर निगम ने इस बात की पुष्टि की है। वहां से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में रा-वाटर जलशोधन संयंत्र में प्राप्त किया जाता है। इसी शिवनाथ इंटेकवेल से भिलाई के साथ साथ रिसाली नगर निगम को पानी की सप्लाई की जाती है।
शिवनाथ नदी से पानी लाने के लिए जलशोधन संयंत्र में 1000 एमएम डाया का पाईप बिछा हुआ है। इस पाइप लाइन में गंज मंडी गंजपारा के सामने लिकेज हो गया है। इससे पानी का रिसाव काफी अधिक मात्रा में हो रहा है। निगम ने इसकी मरम्मत के लिए दो दिन का शट डाउन लिया है।
इससे निगम के इंजीनियर 16 और 17 अप्रैल को इस पाइप लाइन का संधारण करेंगे। इस दौरान शिवनाथ इंटकवेल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मरम्मत कार्य हो जाने के बाद 18 अप्रैल को फिर से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई पहले की तरह होने लगेगी।