Uncategorized

रतनपुर : महिलाओं की मदद से शराब कोचिया गिरफ्तार

रतनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम कोरबाभांवर में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी सूरज मरावी उर्फ सूर्या उर्फ कल्लू (27) के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत 9,000 रुपये है, जब्त की गई. पुलिस को ग्राम कोरबाभांवर के महिला स्व-सहायता समूह से सूचना मिली कि वहां अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है. इसके आधार पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने टीम गठित कर दामादपारा, कोरबाभांवर में छापा मारा. वहां सूरज मरावी को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया.

See also  राजनांदगांव : लायंस गरबा उत्सव का गरिया मय उद्घाटन - राज इम्पीरियल में 26 सितम्‍बर से गरबा उत्सव का धूम धाम के साथ शुभारंभ

Related Articles

Back to top button