
राजनांदगांव, 5 मई। सीए विनोद सादानी को आज युगांतर पब्लिक स्कूल नया चेयरमैन चुना गया है। वे सुरेश अग्रवाल का स्थान लेंगे जिन्होंने आज बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अपना इस्तीफा दे दिया।

श्री सादानी पिछली समिति में उपाध्यक्ष थे जिन्हें आज सर्वसम्मति से अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया गया। बैठक में ज्यादातर सदस्य उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने बैठक में कहा कि व्यक्तिगत कारणों सेवे यह दायित्व छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था सबसे ऊपर है और वे भविष्य में अपना यथोचित योगदान देते रहेंगे।