राजनांदगांव 25 जुलाई 2020। होमप्राइड इण्डेन गैस वितरक नरेंद्र डाकलिया ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में गैस सिलेंडर की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी दी जाएगी। इसके साथ ही शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए ग्राम पंचायत भवन अथवा गांव में चिन्हांकित स्थानों पर गैस सिलेंडर पहुंचाई जाएगी। एजेंसी द्वारा सभी पंचायत सचिव एवं सरपंच व पंचों को पत्र लिख कर इसकी सूचना ग्रामीणों को देने की अपील की गई है।
डाकलिया ने बतया कि एजेंसी के द्वारा भरी टंकी गांव में ही लाकर दी जाती हैं। जिसके लिए उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल अथवा गांव के सीएससी से संपर्क कर बुकिंग कर सकते है। जिन उपभोक्ताओं के पास टच स्क्रीन या एंड्रॉयड मोबाइल है, वह IndianoilONE ऐप से या वेबसाईट www.indane.co.in से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है। जिन उपभोक्ताओं के पास कीपैड मोबाइल है, वह आईवीआरएस नंबर 9669124365 पर जाकर एसएमएस या वॉइस कॉल करके बुकिंग कर सकते हैं और तथा भुगतान च्वाइस सेन्टर में जाकर डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने व अपने परिवार को बचाने के लिए नगद लेन-देन की जगह डिजिटल माध्यम का उपयोग किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गैस एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 9301746968 पर संपर्क किया जा सकता है।