राजनांदगांव। चित्रकार एवं मूर्तिकार संघ की बैठक 5 जुलाई को तुलसीपुर में आयोजित की गई। बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 6 जुलाई को अपनी समस्या से अवगत कराया जाएगा। बैठक में नए सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर संघ में सदस्यता भी दी गई है। चित्रकार एवं मूतिकारों की मांगों में अन्य राज्यों से बाहरी कलाकारों को तथा मूर्ति का आयात राेकने, राज्य सरकार द्वारा कलाकारों को चिन्हारी कार्ड देने, बड़ी मूर्ति की स्थापना के लिए राज्य के धार्मिक एवं न्यास मंत्री से गाईड लाइन जारी करने, शासकीय कार्याें में बाहरी ठेकेदारी प्रथा को बंद करने, स्थानीय कलाकारों को शासकीय कार्याें में प्राथमिकता देने, राज्य की कलाकृति को लघु उद्योग की श्रेणी में लाने की मांग की जाएगी।
बैठक में प्रदेशभर के कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष परम यादव, बाबा पेंटर, चंद्रशेखर गवई, भगत सिंह, शशि यादव, देवानंद साहू, प्रवीण वासनिक, देवा रंगारी, शिवप्रसाद, उमदे आर्ट, मनोज निर्मलकर, रेखा वर्मा, देवेन्द्र सिन्हा, गौतम रंगारी, दया रामटेके, लोकेश साहू, भागचंद, डीके आर्ट, मंजू आर्ट, देव आर्ट, गौरव, गोलु आर्ट राजा कामना, दीपक साहू, प्रदीप शर्मा, राहुल चौरसिया, श्रीराम कुंभकार, होरीलाल साहू, दिलीप सिन्हा, बिहारी कुंभकार, लक्ष्मण वर्मा उपस्थित थे।

0 8 1 minute read