advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : एनसीसी से नेतृत्व क्षमता विकसित होती है-मोहित गर्ग

० 76वां एनसीसी दिवस समारोह स्टेट हाई स्कूल में संपन्न
० विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी कैडेट्स को किया गया पुरस्कृत

राजनांदगांव। स्थानीय स्टेट हाई स्कूल के प्रांगण में संयुक्त रूप से 76वां एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक रहे।
प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण उपरांत परेड निरीक्षण किया। तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा एनसीसी की शपथ दिलाई गई, जिसमें राष्ट्रीय एकता और अनुशासन की शपथ कैडेट्स ने ली। स्वच्छता का शपथ पार्षद शिव वर्मा ने दिलाया। वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन सेकेंड अफसर नेवल चंद्रकांत बल्देव प्रसाद मिश्र ने किया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एनसीसी से नेतृत्व क्षमता का गुण विकसित होता है, जो जिंदगी के हर क्षेत्र में काम आता है और सिर्फ आर्म्स फोर्स में ही नहीं सामाजिक या अन्य क्षेत्रों में भी एनसीसी की ट्रेनिंग काम आती है। भर्ती परीक्षाओं में एनसीसी कैडेट्स की शारीरिक दक्षता अन्यों की तुलना में अधिक होती है। फौज और अन्य सशस्त्र बलों में, प्रशासनिक क्षेत्रों में उच्च पदों पर प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स अपनी सेवा दे रहे हैं। मैं 76वें एनसीसी दिवस पर अपनी शुभकामनाएं कैडेट्स को देता हूं।
इसके उपरांत कैडेट क्लब द्वारा क्रेडिट के उत्साहवर्धन के लिए अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस, ड्रेस वेयरिंग, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में विजयी कैडेट्स को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में दिग्विजय महाविद्यालय के केडेट द्वारा छदम युद्धाभ्यास का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
परेड कमांडर हिमाचल निषाद दिग्विजय महाविद्यालय, परेड टू आयसी प्रीति साहू कमला देवी महिला महाविद्यालय, प्लाटून कमांडर उत्कर्ष कोरिया, राजीव कुमार, कीर्ति यादव, कामिनी वर्मा, भावेश साहू, थानेश्वर साहू, सोनल विश्वकर्मा, चेष्टा जंघेल, छन्नू साहू, चंदन जांगड़े, पायलट्स दामिनी साहू, हेमपुष्पा साहू, अंशु लहरे, मधु मंडावी, प्रीति कुर्रे, पूजा तिवारी, मुस्कान वर्मा, पायल वर्मा, देविका साहू, विशेष उपलब्धि फलेश सिन्हाए थल सेना कैंप 2024, जिला पुलिस बल की बंद शाखा का सम्मान स्मृति चिन्ह, सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कार सिटी स्कूल द्वारा हनुमान चालीसा, छद्म युद्भ्यास का जीवंत प्रदर्शन दिग्विजय महाविद्यालय के कैडेट्स द्वारा स्पून रेस, उर्वशी साहू, रिमझिम यादव, निगार परवीन, आदर्श कुमार, स्लो साइकिल रेस तेजस्वी सिंह, संजय कुमार, योगेश पासवान, आदर्श पासवान, ड्रेस वेयरिंग दीपांशु यादव, पीयूष चंद्रिकापुरे, निबंध प्रतियोगिता अंजली निषाद, हर्षिता ठाकुर, रंगोली प्रतियोगिता प्रीति, लेजर चौधरी इसके अलावा प्रत्येक प्लाटून से विशिष्ट वेशभूषा का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश यादव, भूषण साहब, अजय शुक्ला, सूबेदार सुजात चंद्र, नायर सर, जसवंत सर, अनिल शर्मा, जोगिंदर सिंह, बीडी यादव, संजय शितोले, एनसीसी अधिकारी चंद्रकांत चंद्राकर, सुनील भागवत, जीडी वैष्णव, भूपेंद्र जोगी, लेखा प्रसाद, उर्वासा तारा ठाकुर, सनत ठाकुर, वर्षा कुमारी सहित कैडेट क्लब के संयोजक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, सचिव संदीप जायसवाल, आशीष डोंगरे, सफीक अहमद, तरुण जाटव, राहुल देवांगन, समीर देवांगन, प्रियेश भारद्वाज, किशोर देशमुख, नवीन शर्मा, चंद्रहास साहू, जितेंद्र साहू, शुभम भोईर, मोरध्वज निषाद, अर्जुन सिंह कुर्रे, रूबी मिर्जा, विजय अग्निहोत्री, शाहीन मिर्जा, चैताली श्रीवास्तव, शैलबाला हरिहरनो, अंशुल गुप्ता, पूजा ठाकुर, उमेश साहू, रितेश साहू, डिकेश साहू, संतोष साहू, अतुल जगाने, काजल साहू, सरिता साहू, प्रदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में पूर्व कैडेट उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र द्वारा शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 27 कैडेटों ने रक्तदान किया।
यह जानकारी बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल के एनसीसी अधिकारी सेकेंड अफसर चंद्रकांत चंद्राकर ने दी।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button