कोरोना से बचने के लिए एसएमएस रूल महत्वपूर्र्ण
राजनांदगांव 07 सितम्बर 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी नागरिकों या परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रकरणों की त्वरित पहचान व प्रारंभिक अवस्था में ईलाज होने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।
डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड अस्पताल पेण्ड्री, मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गांधी सभागृह मेन रोड राजनांदगांव तथा स्वर्गीय गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरवपथ राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक तथा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना की नि:शुल्क जांच कराई जा सकती है। डॉ. चौधरी ने कोरोना से बचने के लिए एसएमएस रूल को बहुत ही महत्वपूर्र्ण बताया है। जिसमें एस-सोशियल डिस्टेंसिंग, एम-मास्क लगाना तथा एस हाथों को बार-बार सेनेटाईज करना है।