मोहारा भट्ठी में मची लूट
➡️ सभी प्रकार की मदिरा के दामों में 10 रूपए की वृद्धि से रोष
राजनांदगांव । दिवाली पर हर आदमी को रूपयों की जरूरत होती है । प्रायः हर आदमी चाहता है कि उसे दिवाली में अधिक से अधिक रूपए पैसे मिले। व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामानों को तमाम तरह के आफर देखकर बेचते हैं। लेकिन आबकारी विभाग ने यहां तो बिना कोई आफर के ही शराब को अधिक दाम पर बेचना शुरू कर दिया है। दिवाली में ग्राहकी बढ़ने का नाजायज फायदा अब आबकारी विभाग और शराब भट्ठी के कर्मचारी भी उठाने लगे हैं।
नरक चौदस की शाम को मोहारा स्थित शराब दुकान में देशी सहित अन्य शराब के दामों में अचानक दस रूपए की वृद्धि की बात सामने आई। इस बारे में हमारे संवाददाता ने भट्ठी से शराब लेकर निकले कुछ लोगों से बातचीत कर उनके बयानों का वीडियो भी बनाया, जिसमें शराब के शौकीन इस बात को साफ तौर पर कहते सुने जा रहे हैं कि अभी चुनाव आचार संहिता लागू है, ऐसे में राज्य शासन भी शराब के दामों में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी नहीं कर सकता । ऐसे में यह बात साफ है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में ही शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा अधिक दाम पर शराब बेचकर ग्राहकों को खुलेआम लूटा जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि आज के पहले तक देशी प्लेन मदिरा 80 रूपए पौव्वा में बेची जा रही थी, किंतु आज से अचानक दस रूपए बढ़ा दिया गया है. जिससे , लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि जब राज्य शासन द्वारा ऐसा कोई आदेश ही जारी नहीं हुआ है तो ये आबकारी और शराब भट्टी वाले कौन होते हैं अपनी मर्जी से दाम बढ़ाने वाले? रविवार को लक्ष्मी पूजा और उसके बाद गोवर्धन पूजा के रोज भी भट्ठी में ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐसे में प्रति पौव्वा दस-दस रूपए के हिसाब से भट्टी वाले और आबकारी वाले पियक्कड़ों को जमकर लूटने की तैयारी कर चुके हैं। कलेक्टर को चाहिए कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही कराएं।