आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में चयन था काउसलिंग पश्चात् विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु शाला का आबंटन किया गया है। जिसमें कक्षा 7वी हेतु छात्रा सोनिया सिंह को संस्कार सिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, रिया पैकरा को संस्कार सिंटी संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़, कुमारी सरला को गुरूकुल पब्लिक स्कूल महराजपुर कवर्धा आबंटित किया गया है।
इसी तरह कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु छात्र पीयूष सिंह मरावी को संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़, संदीप मरावी, कुमारी सविता एवं नैतिक अहिरवार को छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल न्यू एम्स हीरापुर टाटहीबंध रायपुर आबंटित किया गया है। अथ्यर्थीयों को 8 अक्टूबर 2021 तक आवश्यक अभिलेख यथा स्थाई जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अंकूसूची, स्थानांन्तरण प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया में उपस्थित होना होगा।

0 1 1 minute read