0 खुज्जी विधायक कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
राजनांदगांव। भारत रत्न व देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती विधायक कार्यालय छुरिया में मनाई गई। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, भारत के इतिहास में सरदार पटले और श्रीमती गांधी के नाम स्वर्णीम अक्षरों पर अंकित है। दोनों ही ने भारत की अखंडता, एकता और राष्ट्र को गौरवशाली बनाने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए और उन्हें साकार भी किया।
श्रीमती साहू ने तैल चित्रों पर माल्यर्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, भुनेश्वरी साहू,जावेद मेमन, महानंद खोबरागड़े, नारायण साहू सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।