रायगढ़ नया मकान बनाने के लिए पुराने को तोड़ने के दौरान पांच बच्चों के पिता पर दीवार गिर गई। हादसे में घायल को वार्ड पार्षद के निजी वाहन से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उर्दना तिराहा के पास पहुंचे ही उसने दम तोड़ दिया।
हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जगदीश उरांव(37) कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना के रहने वाले थे। गुरुवार की सुबह अपने भाई व अन्य लोगों के साथ पुराने मकान को तोड़ रहे थे। मंगलवार से घर तोड़ने का काम शुरू किया था। इसी दौरान घर के नीचे खड़े युवक पर एकाएक दीवार गिर गई। हादसे में उसके सिर पर गहरी चोट लगी। इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।