advertisement
छत्तीसगढ़

CG : गांव में शिक्षा का वातावरण तैयार करने दिया प्रशिक्षण

नरहरपुर क्षेत्र में प्रथम और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई के आर्थिक सहयोग से फाउंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत दो दिवसीय स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण हुआ। इसमें 55 गांव के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण क्लस्टर समन्वय कमल किशोर सिन्हा द्वारा दी गई। प्रशिक्षण में बुनियादी दक्षता सुधार, नई शिक्षा नीति, निपुण भारत अभियान, एफएलएन और असर रिपोर्ट की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गांव में शिक्षा का माहौल तैयार हो, जिससे बच्चों में बुनियादी दक्षता मजबूत हो सके।

भाषा और गणित विषय को किस प्रकार बच्चों को सिखाए, इसके लिए कमाल मैथड से सरल गतिविधि बताई गई। मोहल्ला कक्षा में स्वयं सेवक 3 से 5वीं के बच्चों को सरल गतिविधि के माध्यम से धारा प्रवाह कहानी को पढ़ना, संख्या ज्ञान और चार सांक्रिया जोड़, घटाव, गुणा, भाग आसानी से बना सके इसका प्रशिक्षण दिया गया।

एनपीसीआई द्वारा गांव में बच्चों और युवाओं के लिए टैबलेट, आरपीआई डिजिटल सामग्री दी गई। इसके सही रख रखाव, छोटी- छोटी समस्याओं को कैसे ठीक किया जाए, आरपीआई (मिनी कंप्यूटर)का उपयोग कैसे करें, बच्चों को कैसे सिखाएं और युवा आरपीआई में सरकारी योजना फॉर्म, भर्ती फॉर्म कैसे भरें। इसके अलावा और हम गूगल से क्या-क्या सीख सकते हंै। इस पर आए सभी स्वयं सेवकों को ट्रेनिंग दी गई। इससे बच्चे डिजिटल तरीके से भी सीख सकें और शिक्षा को लेकर गांव में माहौल तैयार हो सकेगा।

प्रशिक्षण में स्वयंसेवक डिकेश्वर गजेंद्र, टकेश्वर सारथी, लक्ष्मीकांत सिन्हा, शेष मरकाम, पुष्पलता सिन्हा, अर्चना यादव, करीना मंडावी आदि शामिल थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button