राजनांदगांव । खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मदोरी सौंपी गई है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में संगवारी मतदान केंद्र बनाए गये हैं, जहां महिलाएं ही मतदान दल में कार्य करेंगी व महिलाएं ही वहां मतदाता होंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खैरागढ़ उप निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर दिए गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली जाए। निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए त्वरित जांच कर रिपोर्ट आयोग को भेजें।
सभी तैयारी पूरी कर ली जाएं
मतदान के लिए बनाए गए 291 मतदान केंद्र पर सभी तैयारी पूरी कर ली जाएं। मतदान केंद्रों पर छाया, पानी, विद्युत सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार होनी चाहिए। मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान कोविड टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच टीम के साथ-साथ सुविधा केन्द्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निर्वाचन संबंधी किए जा रहे कार्यों से राजनीतिक दलों को समय-समय पर अवगत कराएं।
नामांकन की आखिरी तारीख 24
बैठक में बताया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अधिसूचित रिटर्रिंग ऑफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चन्द्राकर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अधिसूचना का प्रकाशन 17 मार्च को कर दिया गया है। अब तक एक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल किया गया है। निर्वाचन संपन्ना कराने के लिए जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त
कराया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
राजनांदगांव। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम खैरागढ़ उप निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने खैरागढ़ के सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को ग्राम बाजार अतरिया दिलीपपुर एवं खैरागढ़ व अमलीपारा में विभिन्ना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी मतदाताओं ने स्वयं मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। ग्राम दिलीपपुर में शिक्षकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया। दिलीपपुर के आयोजन में शिक्षक समुदाय एवं ग्रामवासियों ने हाईस्कूल प्रांगण में उपस्थित होकर 12 अप्रैल को मतदान करने की शपथ ली। इसी क्रम में ग्राम बाजार अतरिया में शिक्षक एवं ग्रामवासियों के सहयोग से वोट फारमेशन आकृति के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। अमलीपारा में शिक्षकों एवं नगरवासियों के सहयोग से मतदाता शपथ का कार्यक्रम किया गया।