advertisement
छत्तीसगढ़

लालबाग पुलिस के गिरफ्त में आया मासूम बालक का हत्यारा

0 पुरानी रंजीश को लेकर किया था, 12 वर्षीय मासूम बालक की निर्दयतापूर्वक हत्या

0 मोटर सायकल में घूमाने का लालच देकर ग्राम अछोली ले जाकर, कर दिया मासूम की हत्या

0 मासूम बालक की हत्या के बाद छुपाया गये कपड़े एवं अन्य सामान को पुलिस के द्वारा किया गया बरामद

राजनांदगांव।  प्रार्थी हीरालाल साहू निवासी ग्राम इंदामरा, थाना लालबाग जिला राजनांदगांव द्वारा पुत्र देवेश कुमार साहू के गुम जाने की रिपोर्ट थाना लालबाग में गुम इंसान दर्ज कर मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपराध क्रमांक 251 / 2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में पतासाजी के दौरान “गुमशुदा देवेश कुमार साहू का शव’ निगो बांध थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में पानी में तैरता हुआ मिला जिसका हाथ-पैर रस्सी, शर्ट एवं पत्थर से बंधा हुआ था, थाना डोंगरगढ़ से गर्ग डायरी प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 302, 364, 201, भादवि जोड़ी जाकर विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान ग्राम इंदामरा में पुलिस टीम द्वारा कैंप लगाकर मृतक के पड़ोसियों, संदेहियों एवं अन्य ग्रामीणों का कथन लेखबद्ध किया गया इंदामरा से निगो डैम जाने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज प्राप्त कर फुटेजों का अवलोकन किया गया। सायबर सेल की मदद से संदेही नम्बरों का कॉल डिटेल प्राप्त कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। ग्रामीणों के कुछ कथनों में मृतक के घर के सामने रहने वाले तुलसीराम साहू के ऊपर संदेह जाहिर किया गया था व मृतक का जिस क्षेत्र में शव मिला था उसी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा गहन रूप से साक्ष्य संकलन कर संदेही के आने-जाने के संबंध में पता करने पर मूखबीर एवं अन्य माध्यम से पूख्ता सूचना मिला कि संदेही की गतिविधी घटना के पश्चात् उस क्षेत्र में रही है। संदेही के पूर्व में कथन लिये गये थे संदेही अपने कथनों में बार-बार पृथक-पृथक कहानियां गढ़कर बता रहा था। ग्रामीणों के कुछ कथनों एवं मूखबरी तथा अन्य माध्यमों से उस क्षेत्र में संदेही की गतिविधियां होने से व बार-बार कथन परिवर्तित करने से संदेह गहरा होते गया।
 अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस व सायबर सेल की टीम गठित कर प्रकरण

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button