चिखली वार्ड नंबर 6 के कांग्रेस पार्षद अरविंद वर्मा के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की है। जहां से जुआ खेलते पार्षद वर्मा सहित 11 को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद देर रात तक जमकर कहासुनी और बचाव का प्रयास भी चिखली पुलिस चौकी में चलता रहा।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगवार रात करीब 11. 30 बजे पार्षद कार्यालय में जुए की फड़ जमे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची। लेकिन पार्षद कार्यालय भीतर से लॉक था। पुलिस जवानों ने पहले दरवाजा खटखटाया। लेकिन किसी ने कार्यालय का गेट नहीं खोला। इसके चलते कुछ जवानों ने गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया।
पुलिस ने बताया कि कार्यालय से पार्षद अरविंद वर्मा सहित किशोर साहू, कौशल वर्मा, गैंदा लाल साहू, गोपाल नायक, रजा खान, दुर्गा चंदेल, महेश शर्मा, अनमोल जैन, टीकम जैन और रवि शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मौके से 66 हजार रुपए और ताशपत्ती जब्त किया गया है। पुलिस टीम सभी को रात में चिखली थाने लेकर पहुंची, जहां जुआ एक्ट की कार्रवाई के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
कार्रवाई का विरोध फर्जी केस का आरोप
कांग्रेस पार्षद के कार्यालय में छापेमारी की खबर लगते ही कुछ अन्य कांग्रेस पार्षद और संगठन के स्थानीय लोग भी मौजूद पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाया। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि मौके पर कोई भी जुआ नहीं खेल रहा था। सभी लोग बैठकर आपस में बातें कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी केस बनाया है। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पार्षद अरविंद वर्मा सहित कुछ और पार्षदों ने लिखित शिकायत भी की है। दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।