उत्तर बस्तर कांकेर- जिले मे हो रहे निर्माण कार्य के मटेरियल टेसि्ंटग हेतु विभिन्न निर्माण एजेंसी एवं निविदाकारों को रायपुर या जगदलपुर जाना पड़ता था, उन्हें इस कार्य के लिए अब बाहर जाना नहीं पडे़गा, यह व्यवस्था जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में की गई है। शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि इस संस्था में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सीमेंट, कांक्रीट, एग्रीगेट, विटुमिन, सॉइल के सभी टेस्ट किये जा सकेंगे। इसी प्रकार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में स्टील एवं मेटल से संबंधित टेस्ट हो सकेंगे, साथ ही डिजाइन एवं ड्राइंग तथा अन्य तकनीकि परामर्श के कार्य भी संस्था द्वारा किये जायेंगे।
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जिले का एक मात्र डिप्लोमा इंजिनियरिंग स्तर की संस्था है, इस संस्था में सभी लैबोरेट्री का निर्माण हो चुका है तथा इक्यूपमेंट व मषीन की स्थापना हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि इस संस्था की स्थापना 2010 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है, पूर्व में यह संस्था शहर के मध्य स्थित कचहरी से संचालित होती थी तथा नाथियानवागांव में स्थायी भवन के बनने के बाद यह संस्था 2017 से अपने भवन में संचालित हो रही है। इस संस्था में वर्तमान में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकाम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के कोर्स संचालित है तथा इन विभागों से सम्बन्धित लैब एवं इक्यूपमेंट की व्यवस्था हो चुकी है एवं कन्सलटेंसी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यहां अनुभवी एवं उच्च शिक्षित व्याख्याता तथा स्टाफ पदस्थ हैं, जो किसी भी प्रकार के टैस्ट, कन्सलटेंसी, सलाह इत्यादि देने के लिए सक्षम एवं तत्पर है, इसके लिए संस्था में संपर्क किया जा सकता है। उपरोक्त कार्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित दरों पर किये जायेंगे।