दंतेवाड़ा जिले में बस्तर का पहला और राज्य का दूसरा इंडोर स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज शुरू किया गया है। यहां खिलाड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल से शूटिंग की प्रैक्टिस करेंगे। अफसरों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखते हुए इसका निर्माण किया गया है। DIG कमलोचन कश्यप, SP गौरव राय ने निशाना लगा कर इसका उद्घाटन किया है। दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने बताया कि, शूटिंग स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर में दंतेवाड़ा ने सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। रायपुर पुलिस की तरफ से रायपुर में निर्मित शूटिंग रेंज के अलावा यह छत्तीसगढ़ पुलिस का दूसरा और बस्तर रेंज का पहला स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज है। इस रेंज के माध्यम से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधा दंतेवाड़ा में ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि, रेंज शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ISSF के मानकों के अनुसार इस स्टेडियम को बनाया गया है। इससे पहले राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल भी प्राप्त किया है। जिला पुलिस के प्रदर्शन को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास है।

0 37 1 minute read