राजनंदगांव । स्थानीय केशर नगर स्थित गायत्री विद्यापीठ सीजी अंग्रेजी माध्यम में वन महोत्सव सप्ताह के समापन समारोह में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर किया गया । साथ ही कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन अपने अपने घरों में गमले एवं बगीचों में पौधों का रोपण कर हरीतिमा प्रकृति का संदेश दिया । वृक्षों का महत्व बताते हुए शाला की प्राचार्या सुश्री सीमा डोल्हे ने कहा वृक्षों रक्षति रक्षितः, इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए उन्होंने बताया कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है जितना कि एक पुत्र का पालन पोषण करना होता है | इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सुरजन,श्रीमती संध्या अग्रवाल,सचिव श्री हरीश गांधी,प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या,श्रीमती सुषमा सुरजन, प्राचार्य सुश्री सीमा डोल्हे, उप प्राचार्य श्रीमती वंदना डुंभरे, शैक्षणिक समन्वयक अंकित व्यास सर एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पेड़ जीवन का आधार का संदेश देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

0 9 1 minute read